वीर्यरक्षा में एक सप्ताह भी बहुत बड़ी चीज़ है | Nowaste Army Challenge Day 7

Please Share With Your Friends.....

आज हमारे Nowaste Army Challenge को पूरे एक 7 दिन यानि कि एक सप्ताह होने वाला है और जो लोग वीर्यरक्षा कर रहे हैं उन्हें मैं बताना चाहता हुं कि 7 दिन भी बहुत बड़ी है।

आप खुद सोच कर देखिये कि, एक ऐसा इंसान जो हर रोज़ हस्तमैथुन कर रहा था, वीर्यनाश कर रहा था वो आज पूरे 7 दिन तक वीर्यरक्षा कर चुका है।

जिसके लिये एक दिन भी काटना मुश्किल था वो आज सातवें दिन भी पूरी लगन के साथ इस चैलेंज पर बना हुआ है और आगे भी अपनी वासना को शांत रखने की हिम्मत रखता है।

शुरूआत जरूरी है

ये वीर्यरक्षा का शुरूआती समय होता है जब आपको सबसे ज्यादा उत्तेजनाएं आती है। बार बार हस्तमैथुन करने का मन करता है, बहुत सारी उर्जा शरीर में दौड़ रही होती है और वो बार बार किसी गलत काम की ओर ले जाने की सोचती है।

लेकिन अगर आप अपने वादे के पक्के हो और हार मानना आपकी आदत नहीं है तो आप अपने मन के बहकावे में नहीं आते हो।

यह भी ज़रूर पढ़ें – Nofap Challenge के फायदे क्या है | nofap challenge ke fayde in hindi

मन का बहकावा

एक सप्ताह पूरा होते है हमारा मन हमें बहकावे देना शुरू कर देता है। ये वीर्यरक्षा में सबसे मुश्किल समय होता है।

आपके सामने बार बार अश्लील चीज़े आयेगी, विडियो आयेगी, किसी पोर्न स्टार के बारे में सर्च करने का दिल करेगा, कोई एडल्ट वेब सीरिज़ देखने का दिल करेगा, कुछ भी उल्टा सीधा सर्च करने का दिल करेगा।
ये सब आपके मन के बहकावे है अगर आप चाहते हो कि आप मन के बहकावे में ना आ पाओ तो आपको सचेत रहना होगा, अपनी हरकतों पर ध्यान देना होगा।

लोगों की बातें

अब जब आपनें Nowaste Army Challenge की शुरूआत की थी तब आपके शरीर में बहुत सारी उर्जा थी, नये चैलेंज को लेकर उत्सुकता थी लेकिन धीरे धीरे सब कम हो जाता है।

अब आपको उन लोगों की बातें याद आयेगी जो कहते है कि वीर्यरक्षा से कुछ नहीं होता या इसका कोई फायदा नहीं है और आपके मन में बार बार वीर्यनाश करने का ख्याल आयेगा।

अगर कभी ऐसा हो तो याद रखना कि ये लोग आपकी जिन्दगी नहीं चलाते बल्कि आप चलाते है और अगर आपको लगता है कि कुछ समय के त्याग से मेरी जिन्दगी बेहतर हो सकती है तो फिर इन लोगों की मत सुनना और वीर्यरक्षा करते रहना।

यह भी ज़रूर पढ़ें – Nowaste Challenge क्या है ? Nowaste Challenge कैसे पूरा किया जाता है ? Nowaste Challenge के नियम और फायदे ?

थोड़ी बहुत परेशानी

एक बात हमेशा याद रखना कि अच्छे काम में हमेशा कुछ न कुछ या थोड़ी बहुत परेशानी तो आयेगी ही।
कोई भी एडिक्शन जब हम छोड़ते है तो वो साथ में कुछ साइड इफेक्ट भी छोड़ता है जो सिर्फ कुछ समय के लिये होते है।

जैसे कि पेशाब के साथ लार आना, कमज़ोरी या फिर ध्यान में कमी, या फिर कुछ और।

भरोसा रखो ये परेशानी हमेशा के लिये नहीं है। ये सिर्फ कुछ समय के साइड इफेक्ट है जो कि अत्याधिक हस्तमैथुन की लत के कारण होते है।

आप इन्हें कुछ महिनों के वीर्यरक्षा से आसानी से खत्म कर सकते है।

यह भी ज़रूर पढ़ें – ब्रह्मचर्य के 16 फ़ायदे और शक्तियां | brahmacharya ke 16 fayde in Hindi

कामयाबी मिलने वाली है

हमेशा अपने मन में ये ख्याल रखना कि इस चैलेंज में मुझे कामयाबी मिलने वाली है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितने समय तक हस्तमैथुन किया है या कितना वीर्यनाश किया है, आप इस चैलेंज के जरिये आसानी से भरपाई कर सकते हो।

अन्त में

अन्त में मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहता हुं कि कुछ भी असंभव नही है।

अगर आप 7 दिन पूरे कर सकते हो 28 दिन भी आसानी से पूरे कर सकते हो। आपको तो बस थोड़े से त्याग और दृढ़ संकल्प की जरूरत है।

इसी के साथ मैं विदा लेता हुं आपसे। कल फिर मिलुंगा एक और नयी पोस्ट के साथ। अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करें।


Please Share With Your Friends.....

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. 90 दिन तक शरीर में वीर्य रखने से क्या होगा ? - Nowaste Zindagi
  2. पछतावा आज नहीं तो कल होगा ही | ब्रह्मचर्य का दूसरा दिन - Nowaste Zindagi

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*