5 गलतियाँ जो ब्रह्मचर्य टूटने का कारण बनती है | ब्रह्मचर्य का 15वां दिन

Please Share With Your Friends.....

5 ऐसी गलतियाँ जो हम ना चाहते हुए भी करते रहते है और फिर यही हमारे वीर्यनाश का कारण बनती है, आज हम इन्हीं गलतियों के बारे में बात करने वाले है.

आज ब्रह्मचर्य पालन का 15वां दिन है और अब तक सैकड़ों बार आपके मन में वीर्यनाश का विचार आया होगा और हो सकता है अभी भी आपके मन में ये विचार चल रहा होगा कि एक बार तो कर ही लेना चाहिए लेकिन मेरे भाई अगर आप अपना चैलेंज तोड़ लोगे तो फिर इतने सब्र और त्याग का क्या फायदा होगा ?

इसलिए संयम रखो और अपने चैलेंज पर बने रहो. आज कि पोस्ट में हम ऐसी ही 5 गलतियों के बारे में बताने वाले है जो ब्रह्मचर्य के टूटने का कारण बनते है.

बार बार वीर्यनाश का दिल करेगा | ब्रह्मचर्य का 14वां दिन

अकेलापन

खाली दिमाग शैतान का घर होता है और ये बात आप सभी को पता है. जब हम अकेले होते है तो माया हम पर हावी होती है और ऐसे समय में भटकना बहुत ही समान्य बात है. हम जब अकेले होते है और हमारे पास करने के लिए कुछ काम नहीं होता तो क्षणिक सुख हम पर हावी हो जाते है और फिर वीर्यनाश करने का मन करने लगता है. ये छोटी छोटी गलतियाँ हमारे ब्रह्मचर्य के टूटने का कारण बन जाती है.

आपको अगर अकेले में रहना पड़ रहा है तो कोशिश कीजिये कि उस समय का आप सही तरीके से उपयोग करें. किताबें पढ़ें, कोई हुनर सीखें या फिर कोई ज्ञानवर्धक विडियो देखें, आप चाहे तो हमारा हस्तमैथुन और पोर्न की लत से छुटकारा दिलाने का कोर्स पढ़ सकते हो.

मोबाइल और इन्टरनेट

इस 21वी सदी में अगर इन्सान का सबसे बड़ा साथी और दुश्मन कोई है तो वो मोबाइल और इन्टरनेट ही है. साथी इसलिए कि इसने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान कर दिया है और दुश्मन इसलिए कि इसके गलत इस्तेमाल के कारण आज युवा पीढ़ी पूरी बर्बाद हो रही है.

किसी भी इन्सान को आज थोडा भी टाइम मिले तो मोबाइल निकालकर सोशल मिडिया चलाने लगता है या फिर पोर्न वेबसाइट देखने लगता है जिससे उसका पूरा फोकस, उर्जा, समय इन्हीं फालतू के कामों में बर्बाद हो जाती है और देखते ही देखते सारी जवानी बर्बाद हो जाती है.

तो अगर आप चाहते हो कि मोबाइल और इन्टरनेट आपको फायदा पहुचाये तो इसका सही से उपयोग करो. सही चीज़े देखो और सीखो. आज कल तो सोशल मिडिया पर भी पोर्न परोसा जा रहा है लेकिन उसे देखना है या नहीं वो आपके हाथ में है. अगर आप खुद पर नियत्रण रखोगे तो कोई भी चीज़ आपको नहीं भटका सकती.

संगती

आप जैसी संगती रखोगे वैसी ही आपका चरित्र बन जायेगा. हमारे जो 3 से 4 दोस्त है हम उन्हीं की तरह सोचते और ज़िन्दगी जीते है. तो अगर आपके दोस्त हमेशा अश्लीलता भरी बातें करते है, लड़कियों के बारे में बात करते है, पोर्न और वेश्याघर जाने के बारे में बाते करते है तो आप भी वही करने लगोगे, भले ही आपका ऐसा किरदार ना हो तब भी.

जब इस तरह की संगती में हम रहते है तो फिर हमारा मन भटकने लगता है, कामवासना से भरी बातें सुनकर हमारे मन में भी कामवासना उभरने लगती है और फिर ना चाहते हुए भी हम ब्रह्मचर्य के नियम को तोड़ लेते है.

ये गलतियाँ हमारे वीर्यनाश का कारण बनती है, तो इसे दूर करो, सही संगती रखो या फिर उन्हें साफ़ शब्दों में कहो कि इस तरह की बातें अब हमारे बीच नहीं होना चाहिए.

लक्ष्य का अभाव

बिना कप्तान का जहाज जिस तरह से समुन्द्र में डूब जाता है ठीक उसी तरह बिना लक्ष्य वाला आदमी भी जीवन में बर्बाद हो जाता है.

जिस इन्सान को ये नहीं पता कि उसे क्या हासिल करना है तो वो दिन भर कुछ भी करता रहेगा, मूवी देखेगा, पोर्न देखेगा, रील स्क्रोल करेगा, लड़कियों से बातें करेगा और इसी में उसका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा.

लेकिन जिस इन्सान के पास लक्ष्य है तो वो काम करेगा, वो अपनी गलतियों से सीखेगा और गलतियाँ फिर से नहीं दोहराएगा.

अगर आपको ये बात पता हो कि मुझे क्या हासिल करना है और आपके पास बड़ा लक्ष्य हो तो कामवासना आपको नहीं हरा सकती. जीवन में भटकता वही है जो अपने लक्ष्य को भुलाकर अपनी वासनाओं के पीछे भागता है.

आलस करना

आलस करना और रिस्क ना लेना जीवन के सबसे बड़े दुश्मन है. जवानी में अगर आपने आलस कर लिया तो आपकी आय सिमित रहेगी, आपका शरीर कमजोर रह जायेगा और ना ही अपने समाज में आप अपनी कोई पहचान बना पाओगे.

आप अपने अन्दर कहीं ना कहीं ये बात जानते हो कि अगर आपने अब तक आलस ना किया होता तो शायद आज तक आप कामयाब हो चुके होते लेकिन पछताने का कोई फायदा नहीं है.

हमारा आलस हमारे ब्रह्मचर्य के टूटने के कारण बन जाता है क्योंकि जिस उर्जा का हम सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते तो फिर वो उर्जा काम को हमारे ऊपर हावी होने देती है और फिर हम ना चाहते हुए भी अपने चैलेंज को तोड़ लेते है. इसलिए आलस को त्याग दीजिये और जीवन में कोई बड़ा सपना बनाकर अपने जीवन को बेहतर बनाइए.

अंत में

आज हमने वो 5 गलतियाँ समझी है जो ब्रह्मचर्य के टूटने का कारण बनती है. कल मिलते है एक और नए दिन और पोस्ट के साथ……..


Please Share With Your Friends.....

1 Trackback / Pingback

  1. शादी का डर | ब्रह्मचर्य का 16वां दिन - Nowaste Zindagi

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*