तीव्र वासना यानि जब हम ब्रह्मचर्य का पालन करते है तो कई बार हमारे मन में ये विचार आता है कि एक बार चैलेंज को हस्तमैथुन के ज़रिये तोड़ लेना चाहिए और ये वासना हमारे ऊपर इतनी हावी होती है कि हम ना चाहते हुए भी वीर्यनाश कर ही लेते है.
आज ब्रह्मचर्य पालन का 39वां दिन है और अब आपको रोज़ मोर्निंग इरेक्शन आना शुरू हो गए होंगे, वर्कआउट कर रहे होंगे शरीर पर भी फर्क दिख रहा होगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा होगा. अगर आपको अभी भी इस लत से बाहर आने में समस्या आ रही है तो आप हमारे कोर्स का अभी सहारा ले सकते है.
आज की पोस्ट में बात करते है कि अगर तीव्र वासना हम पर हावी हो तो हमें क्या करना चाहिए.
सुबह उठने के बाद आपको क्या याद आता है | ब्रह्मचर्य का 38वां दिन
वासना आये तब क्या करें ?
वासना आने पर आपको सबसे पहले तो 3 सेकंड रूल को फॉलो करना चाहिए. 3 सेकंड रूल यानी कि जब भी मन भटके, कुछ गलत विचार मन में आये या फिर कुछ अश्लील चीज़ दिख जाये तो 3 सेकंड के अन्दर ही उस जगह से उठ जाओ, उस विचार से मन को दूर कर लो. अगर आप ऐसा करोगे तो चाहे कितनी भी तीव्र वासना आये आप फिर भी अपनी कामवासना को शांत कर लोगे.
ऐसा हो ही नहीं सकता कि वासना ना आये इसलिए जब ये घबराने की बजाय अपनी दिनचर्या पर ध्यान दीजिये. दिन भर फ्री रहने वाले इन्सान को ये फालतू विचार परेशान करते ही है, इसलिए इनसे बचने के बजाय अपनी दिनचर्या को सुधारिए, कुछ नया हुनर सीखिए, किसी सपोर्ट से जुड़ जाइये या फिर अपने काम या बिज़नस पर धयान दीजिये.
खाली दिमाग शैतान का घर होता है ये बात आप भी जाते है इसलिए फ्री ना रहो, दिन भर कुछ ना कुछ करते रहो और कुछ सीखते रहो, जवानी आपको मज़े के लिए नहीं बल्कि इस उर्जा का उपयोग करके खुद को सफल बनाने के लिए मिली है. इसलिए वक़्त का सही से इस्तेमाल करो और जवानी को एक दिशा दो.
अब कल हम बात करेंगे कि जवानी को दिशा किस तरह से दी जाती है………….
Leave a Reply