नई स्किल स्किल सीखने में अगर आपने दिन के 12 घंटे लगा दिए और फालतू की सभी चीजों से दूर बना ली तो मेरे वादा है आपका जीवन फिर से उत्साह और उमंग से भर सकता है. आपका ब्रह्मचर्य पालन सफल हो सकता है.
आज ब्रह्मचर्य पालन का 42वां दिन है और अब आपका पूरा ध्यान सिर्फ एक नई स्किल को बेहतर बनाने पर होना चाहिए, आपको हर रोज़ अपने दिन के 12 घंटे उसी स्किल में डूब जाना चाहिए. हो सकता है कि आप जॉब करते हो और आपको इतना टाइम नहीं मिलता हो तो आपके पास दिनभर में जितना भी टाइम मिलता है उसे आप इस काम को दे दो.
कोई भी नया हुनर सीखना आपको अपनी किसी भी तरह की लत से निकाल सकता है. आप हस्तमैथुन और पोर्न की लत में इसीलिए फंसे हुए हो मेरे भाई क्योंकि आपका खाली समय गलत चीजों को देखने और गलत चीज़े करने में बर्बाद हो रहा है लेकिन अगर आप अपने समय को सही जगह लगाना शुरू कर दोगे तो आप आसानी से इस लत से बाहर आ जाओगे. अगर फिर भी आपको इस लत से बाहर आने में समस्या हो रही है तो आप मेरे कोर्स का सहारा ले सकते हो.
हस्तमैथुन अब छोड़ ही दे भाई | ब्रह्मचर्य का 41वां दिन
नई स्किल कैसे सीखें ?
अगर आप ब्रह्मचर्य पालन में सफल होना चाहते हो तो अपना पूरा ध्यान केवल और केवल किसी नई स्किल को सिखने में लगाओ. जितना समय आपकी जवानी का खुद को बेहतर बनाने में लगाओगे उतना ही आपका ब्रह्मचर्य सफल होता जाएगा.
सिर्फ वीर्य को रोक लेने से कोई भी ब्रह्मचारी नहीं बनता बल्कि अपने समय को सही जगह पर लगाकर अपनी जवानी को उर्जा का सही उपयोग करके अपने मन को पवित्र रख कर ही आप ब्रह्मचारी बन पाओगे. याद रखो कि बिस्तर पर लेटकर दिन भर रील स्क्रोल करने से आपको कोई भी फायदा नहीं होने वाला है. आपको कुछ सीखना होगा, नई स्किल सीखनी होगी, वर्कआउट करना होगा, किताबें पढनी होगी, ध्यान करना होगा तब देखो आपका जीवन कैसे बेहतर बनता है.
कल मिलते है एक और नई पोस्ट के साथ………..
Leave a Reply