भारत का युवा क्यों बर्बाद हो रहा है ?

भारत
Please Share With Your Friends.....

भारत का युवा जिसे अपने देश को विश्वगुरु बनाने के लिए मेहनत करनी थी, वो आज अपने देश की बर्बादी का कारण बन रहा है. ओझा सर ने एक बहुत ही शानदार बात कही है कि, “भारत का युवा इसलिए बर्बाद हो रहा है क्योंकि जो काम करने के है वो उन्हें देख रहा है .”

ये बात आप भी समझते है कि, उनका इशारा पोर्न और अश्लीलता की तरफ है. पुरे विश्व में आज सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला देश हमारा है और सबसे ज्यादा युवा व्यक्ति भी हमारे देश में ही है लेकिन ये बड़ी ही अफ़सोस की बात है कि, भारत का युवा अश्लीलता और नग्नता से बाहर ही नहीं आ पा रहा.

यह भी ज़रूर पढ़े – मैं खुद को फिट कैसे रखूं ?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि बाकि के देश दूध के धुले हुए है और वो लोग कुछ भी गलत काम नहीं कर रहे लेकिन हमें उनसे क्या मतलब ? अगर मैं अपने देश को तरक्की पर देखना चाहता हूँ तो मैं यकीनन अपने ही देश के नौजवानों को सुधारने की बात करूँगा.

हम उस देश से रिश्ता रखते है जिसकी संस्कृति सबसे पुरानी और दुर्लभ है और आज का नौजवान अपने ही हाथों से उस संस्कृति को खराब कर रहा है.

ये बात आप भी जानते हो और मैं भी कि, “अगर हम अपना ध्यान और उर्जा अश्लीलता और हस्तमैथुन से हटाकर अपने लक्ष्य पर, अपने सपनों पर और अपनी सफलता पर लगायेंगे तो ना सिर्फ हम तरक्की करेंगे बल्कि हमारा देश भी साथ में तरक्की करेगा.” तो फिर ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि, हम आलस को त्यागें और अश्लीलता से बहार निकलकर अपने देश को तरक्की के रस्ते पर ले जाएं.

भारत के युवाओं का इतिहास

हमारे देश ने किस तरह के युवा दिए है इससे आप अनजान नहीं है, यही वो देश है जिसने आर्यभट दिया, यही वो देश है जिसने स्वामी विवेकानंद दिए, यही वो देश है जिसने छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा दिए और यही वो देश है जिसने सम्राट अशोक जैसे महान राजा दिए.

यही वो देश है जिसने शहीद भगत सिहं जैसे नौजवान दिए, यही वो देश है जिसने देश की मिटटी के लिए मर मिटने वाले चंद्रशेखर आज़ाद दिए तो फिर आज के नौजवानों को क्या हो गया ? ये इतने आलसी और कामवासना के भूखे क्यों बन गए ?

कौन इन्हें इतनी गलत शिक्षा दे रहा है कि, जिस बहन का बलात्कार होता है ये लोग उसी लड़की की पोर्न वीडियोस सर्च करने लगते है. ये तो बिलकुल भी हमारे देश के संस्कार नहीं है. तो फिर इन्हें बिगाड़ने में किसका हाथ है ?

सबसे बड़ा कारण, भारत के युवाओं के पतन का अश्लीलता और नग्नता ही है, ना सिर्फ भारत का युवा बल्कि पुरे विश्व के युवा भी इस ज़हर से नहीं बच पा रहे. इन लोगों को पोर्न का इतना बुरा लती बना दिया है कि, ऐसा कोई बच्चा नहीं बचा जिसने अभी तक पोर्न नहीं देखा हो .

जो बच्चा अगर अपनी कच्ची उम्र में ही पोर्न का आदि हो जाता है तो फिर उसके लिए पोर्न को छोड़ना आसान नहीं होता है और ना ही उसका मस्तिष्क सही से विकसित हो पाता है. ऐसा अधुरा विकसित मस्तिष्क लेकर कोई युवा क्या ही देश की तरक्की में भागीदारी दे पायेगा.

नोट – अगर आप भी हस्तमैथुन और पोर्न की लत को छोड़ना चाहते है तो ये कोर्स ज़रूर करें, आपको इस लत को छोड़ने में पूरी मदद की जाएगी.

भारत का भविष्य, आपके हाथों में !!

अगर आज का युवा भारत को कामयाब होता देखना चाहता है तो उसे खुद ज़िम्मेदारी लेनी होगी. जो हो चूका उसका पछतावा ना करके अपने आने वाले कल को बेहतर बनाना होगा. आपको चायना और जापान जैसे देशों से सीखना होगा कि, इतने भूकंप और तबाही के बाद भी जापान इतना समृद्ध और इतनी गरीबी होने के बावजूद भी चायना ने खुद को विकसित कैसे किया.

अगर आप आज हस्तमैथुन और पोर्न की लत में फंसे रहे और देश की तरक्की के बारे में नहीं सोचा तो देश कभी भी विकास के राह पर नहीं चल पायेगा.

आज हर नौजवान केवल नौकरी की सोच रहा है लेकिन कोई भी जोखिम लेकर व्यापार नहीं कर रहा जबकि आप अगर दुसरे देशों के इतिहास को पढोगे तो आपको समझ आएगा कि हर देश व्यापार करके ही विकसित हुआ है. अगर हमें विकसित होना तो हमें व्यापार करना ही होगा.

अंत में ..

अगर हर भारत का नौजवान ये सोचने लगे कि, “मुझे तो बस मेरी पड़ी है, मुझे देश से क्या ” तो फिर ऐसे नौजवानों के साथ देश कभी भी तरक्की नहीं कर पायेगा. ये आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप देश में जागरूकता लायें और देश के नौजवानों को हस्तमैथुन और पोर्न के मायाजाल से निकालकर ब्रह्मचर्य और वीर्यरक्षा को बढ़ावा दें.

हमारा इतिहास इसी लिए स्वर्णिम रहा है क्योंकि हमारे पूर्वज ब्रह्मचर्य का पालन करते थे. आज अंग्रेजों द्वारा nofap चैलेंज लाने पर सब चकित रहा गए कि, वीर्यरक्षा करने से इतने फायदे होते है जबकि यही चीज़ हमारे पूर्वज सदियो से कहते आ रहे है जिसे हम ही लोगों ने नज़रंदाज़ किया.

इसलिए मेरे भाइयों, पुरानी गलतियों से सीखो और ब्रह्मचर्य पालन को बढ़ावा दो क्योंकि हमारा भविष्य यकीनन हमारे ही हाथ में है.

अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करना.


Please Share With Your Friends.....

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. Indian Premier League 2025 - युवाओं का जूनून या समय की बर्बादी ? - Nowaste Zindagi
  2. ब्रह्मचर्य का पहला दिन | मुश्किल से भरा रास्ता ... - Nowaste Zindagi

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*