हस्तमैथुन अब छोड़ ही दे भाई. हर लड़का अपनी जवानी में नया अनुभव लेने के लिए हस्तमैथुन करता ही है और तूने भी क्र लिया लेकिन बस अब बहुत हुआ. अपने हाथों को रोककर एक बार शादी ना हो तब तक ब्रह्मचर्य पालन की शुरुआत कर दे.
आज ब्रह्मचर्य पालन का 41वां दिन है और अब फिर से आपके मन में वीर्यनाश की हवा आने लगी होगी. आपका दिल कर रहा होगा कि बस एक बार कर लेता हूँ और जब आप कर लोगे तो फिर मुझे आप मेसेज करोगे कि भाई गलती से एक बार हो गया अब क्या करूं ? इसलिए बाद में पछताने से अच्छा है कि आप चैलेंज को तोड़ो ही मत. आप पहले ही अत्यधिक हस्तमैथुन और पोर्न की लत की वजह से खुद को बर्बाद कर चुके हो लेकिन अब नहीं. अब आपको खुद को बेहतर बनाना ही होगा.
अगर आपका मन भटक रहा है और आप इस चैलेंज पर कमज़ोर पड़ रहे हो तो आपको मेरे इस कोर्स का सहारा लेना चाहिए. ये कोर्स आपको ना सिर्फ इस लत से बाहर निकालना सिखाएगा साथ ही इस लत के कारण जो भी कमजोरी आई है उसे दूर करने में भी मदद करेगा.
जवानी को दिशा कैसे दें ? | ब्रह्मचर्य का 40वां दिन
मोह माया से बाहर निकल !!
बस बहुत हो गया भाई !! कर लिया जितना हस्तमैथुन करना था ले लिया जितना अनुभव लेना था लेकिन अब बदलाव लेकर आ अपनी दिनचर्या में और खुद को बेहतर बनाने पर काम कर. भूल जा कि तूने कल तक क्या किया था और आज और अभी से ही अपनी आदतों और अपनी दिनचर्या को सुधार और बदल डाल अपनी ज़िन्दगी को.
लोग अपने अतीत से बाहर नहीं आ पाते और वही पर अटके रहते है. उन्हीं पुरानी गलतियों के बारे में सोचते रहते है जो उन्होंने बीते कल में की थी. हर इन्सान गलती करता है तुमने भी कि और अब बारी है उस गलती को सुधारने की. वर्कआउट करो, धयान करो, किताबें पढो, कुछ लिखने की आदत डालो, कोई नया हुनर सीखो और फिर देखो कि कैसे 6 महीने में आपका जीवन पूरी तरह बदल जाता है.
अगर आप अपने 6 महीने अपने जीवन को दे सकते हो तो मेरे भाई अपना पूरा जीवन फिर से बदला जा सकता है. क्या आप तैयार हो अपने जीवन को बदलने के लिए………
कल मिलते है एक और नई पोस्ट और नए दिन के साथ……
Leave a Reply