रात में कामवासना से कैसे बचें ? | ब्रह्मचर्य का 21वां दिन

Please Share With Your Friends.....

रात में ही ज्यादातर युवाओं का ब्रह्मचर्य नाश होता है क्योंकि इस समय हमारी काम भावना सबसे ज्यादा हम पर हावी होती है और हम ना चाहते हुए भी इसके बहकावे में आकर अपने ब्रह्मचर्य पालन को तोड़ लेते हैं.

आज हमारे ब्रह्मचर्य पालन का 21वां दिन है. आप में से जितने भी भाई 21 दिन पुरे कर चुके है वो इस ब्लॉग पोस्ट के कमेंट में yes ज़रूर लिख देना ताकि मुझे पता रहे कि आप मुझसे जुड़े हुए है.

अगर आप इस लत से बाहर नहीं आ पा रहे है और इस चैलेंज को पूरा करना चाहते है और हस्तमैथुन और पोर्न की लत छोड़ना चाहते है तो हमारे इस कोर्स में ज़रूर एनरोल कर लेना.

सावधानी जो ब्रह्मचर्य को सफल बनाएगी | ब्रह्मचर्य पालन का 20वां दिन

कामवासना कैसे भटकाती है ?

जब आप ब्रह्मचर्य का पालन करते हो तो आप हस्तमैथुन, पोर्न, अश्लील विचारों और गलत आदतों से दूर रहना शुरू कर देते हो लेकिन आपकी पुरानी आदतें आपको मजबूर करती है फिर से उसी दलदल में फंसानें के लिए. आपको बार बार पोर्न देखने और हस्तमैथुन करने के विचार आते है यही कामवासना है.

जैसे ही आप ब्रह्मचर्य पालन में थोड़े दिन पुरे कर लेते हो जैसे कि 21 दिन तो फिर साथ में कामवासना भी आने लगती है. ये कामवासना आपको तरह तरह के बहाने देती है चैलेंज को तोड़ने के लिए जैसे कि…

  • चल एक बार करके देख लेते है फिर नई शुरुआत कर लेंगे.
  • लिंग में तनाव आ रहा है या नहीं चेक करने के लिए पोर्न देख लेता हूँ
  • बस ये आखरी बार होगा फिर नहीं देखूंगा
  • सिर्फ थोडा सा पोर्न देखूंगा, हस्तमैथुन नहीं करूंगा
  • जवानी में नहीं करूंगा तो फिर कब करूंगा.

ये सारे कामवासना के बहाने है और आपको खासकर रात में ही भटकाते है या फिर अकेले रहने पर . इसलिए कोशिश करें कि रात में सोने जाने से पहले आप ख़ास सावधानी रखें.

रात में क्या सावधानी रखें ?

अगर आप रात में वीर्यनाश से बचना चाहते है तो आपको ये काम करना चाहिए –

  • सोने जाने से पहले ठन्डे पानी से अपने हाथ, पैर, मुहं और अपनी जनेंद्री को धोने की आदत डालिए.
  • बिस्तर में लेटकर मोबाइल चलाने की आदत त्याग दीजिये.
  • बिस्तर में जाने के बाद मन्त्र जाप कीजिये.
  • सोने से पहले अच्छे विचार या धार्मिक विचार मन में लाइए जिससे nightfall से बचने में सहायता मिलेगी.

ये ऐसे तरीके है जो यकीनन आपको ब्रह्मचर्य नाश से बचा लेंगे अगर आप इन नियमों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करोगे तो.

रात में कामवासना इसलिए भी हावी होती है क्योंकि आप अकेले रहते हो, मोबाइल अकेले में चलाने से उसमें जो भी अश्लीलता दिखती है वो आपको भटका देती है और आपके विचार भी उस समय कामुक होते है इसलिए ना चाहते हुए भी ब्रह्मचर्य नाश हो जाता है तो अगर आप ऊपर दिए गए नियमों का पालन करोगे तो यकीनन आपको इससे बचने में मदद मिलेगी.

कामवासना का सही इस्तेमाल कैसे करें ?

कामवासना और कुछ नहीं बल्कि उर्जा है. अगर आप अपनी इस काम उर्जा को पोर्न देखने और हस्तमैथुन करने में ना बर्बाद करो और अपने लक्ष्य को हासिल करने, शरीर को मजूबत बनाने, आत्मविश्वास बढ़ाने में लगाओ तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

हम जिस भी चीज़ पर अपना घ्यान लगायेंगे हमारी उर्जा उसी दिशा में प्रवाहित होने लगती है. अगर आप आज तक पोर्न और हस्तमैथुन में ध्यान लगा रहे थे तो आपकी उर्जा भी उसी दिशा में प्रवाहित हो रही थी और अगर आज से आप अपना ध्यान इन चीजों से हटाकर अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगाओगे तो आपकी उर्जा भी उसी दिशा में प्रवाहित होने लगेगी. यहाँ तक कि आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके भी मिलने लगेंगे क्योंकि आपने अपनी सारी उर्जा और सारा धयान इसी को प्राप्त करने में लगा दिया है.

अंत में

हम अभी जवान लडके है मेरे भाई और अभी हमारे लिए वक़्त बहुत ही ज्यादा कीमती है. अगर आप इस वक़्त का सही इस्तेमाल करना चाहते है तो इस ब्रह्मचर्य पालन के साथ अपना पूरा समय, पूरी उर्जा, पूरा पैसा सिर्फ और सिर्फ अपनी लक्ष्य प्राप्ति में लगाना चाहिए और अगर आपको रात में समय मिल रहा है तो उसे पोर्न देखने और हस्तमैथुन करने में बर्बाद ना करके अपने किसी बड़े सपने या बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में लगाना चाहिए.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप मेरी इन बातों का पालन करोगे. कल मिलते है एक और नई पोस्ट और नए दिन के साथ………


Please Share With Your Friends.....

2 Comments

1 Trackback / Pingback

  1. बीते कल पर पछताने का कोई फायदा नहीं | ब्रह्मचर्य पालन का 22वां दिन - Nowaste Zindagi

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*