
90 दिन तक शरीर में वीर्य रखने से क्या होगा ? इसी बारे में आज हम बात करने वाले हैं .
आज के समय में Nowaste Zindagi ने अपने Instagram पेज और फेसबुक पेज के ज़रिये लोगों को वीर्यरक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है और हमसे आज लाखों लोग जुड़ चुके है और कई सरे भाइयों ने वीर्यरक्षा के फायदे अनुभव भी किये है .
आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं फायदे के बारे में बात करने वाले है कि, “90 दिन तक शरीर में वीर्य रखने से क्या होगा ?
कोई भी व्यक्ति अगर अपनी कामवासना से ऊपर उठता है और अपनी ज़िन्दगी के 90 दिन वीर्यरक्षा करता है तो उसके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाते है और ये बदलाव उसके जीवन को कई गुना बेहतर बना देते है .
जहाँ एक तरफ ये दुनिया अश्लीलता से भर रही है वही दूसरी तरफ कुछ लोग वीर्यरक्षा को बढ़ावा देकर अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बना रहे है .
तो चलिए, अब हम समझते है कि, “90 दिन तक वीर्यरक्षा करना से क्या फायदे होने वाले है ?
90 दिन तक शरीर में वीर्य रखने के फायदे
- आपको गहरी नींद आएगी
- दिमाग शुद्ध रहेगा
- ध्यान लगाना आसान हो जायेगा .
- शरीर में उर्जा महसुस होगी
- आप हमेशा प्रसन्न रहोगे
- बिना थके एक्सरसाइज कर पाओगे
- वीर्य की मात्र में बढ़ोतरी
- एकाग्रता बढ़ जाएगी .
- आकर्षण मिलने लगेगा
1) आपको गहरी नींद आएगी

जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पोर्न और हस्तमैथुन का आदि हो जाता है तो उसकी दिनचर्या बिगड़ने लगती है, सिर्फ पोर्न और हस्तमैथुन ही उसके दिमाग में चलते रहते है और वो किसी और चीज़ पर ध्यान भी नहीं लगा पाता.
ऐसे व्यक्तियों को अच्छे से नींद नहीं आती और सुबह भी ये लोग उत्साह के साथ नहीं उठते, सुबह उठते ही इन्हें अपनी ज़िन्दगी बुरी लगने लगती है और अपनी किस्मत का रोना रोते रहते है .
लेकिन कोई व्यक्ति अगर 90 दिन तह वीर्यरक्षा करे तो उसको सुकून भरी गहरी नींद आने लगती है, उसकी नींद कम समय में ही पूरी हो जाती है और ऐसा व्यक्ति सुबह पुरे उत्साह के साथ उठता है .
ये 90 दिन के वीर्यरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है .
वीर्यरक्षा के लिए ही हमने life changing कोर्स बनाया है, इसमें एनरोल ज़रूर करें .
2) दिमाग शुद्ध रहेगा

जो लोग बहुत ज्यादा पोर्न देखते है उनकी प्रोडक्टिविटी धीरे धीरे कम होने लगती है, ऐसे लोग कुछ भी रचनात्मक कार्य नहीं कर पाते, ऐसे लोग सिर्फ मशीनों की तरह किसी और के लिए कार्य करते रहते है.
ज्यादा पोर्न देखने वाले लोग अपने दिमाग का उपयोग करना कम कर देते है लेकिन अगर आप 90 दिन तक वीर्यरक्षा करोगे तो आपके दिमाग में सुविचार आने लगेंगे, आपका दिमाग शुद्ध रहेगा, मन साफ़ रहेगा और आपको कुछ रचनात्मक कार्य करने में भी बहुत मदद मिलेगी .
यह भी ज़रूर पढ़ें – पोर्न की लत कैसे छोड़ें | porn addiction in hindi
3) ध्यान लगाना आसान हो जायेगा .

जब आप 90 दिन वीर्यरक्षा का पूरा करोगे तो आप जो भी काम करोगे उसमे आपको ध्यान लगाने में बहुत मदद मिलेगी, आपका मन भटकेगा नहीं और आप अपनी पूरी लगन से उस काम में सफल बन पाओगे .
जो लोग ज़रूरत से ज्यादा पोर्न देखते है और हस्तमैथुन करते है उनका बाकि के कामों में ध्यान लगना कम होने लगता है, वे लोग बस यही सोचते रहते है कि, “बस यहाँ से फ्री हो जाऊं और घर जाके पोर्न देखूं”
जिस कारण उनका ध्यान काम में लग ही नहीं पाता और वे बस पोर्न की मायाजाल में ही उलझे रह जाते है .
4) शरीर में उर्जा महसुस होगी

अत्यधिक वीर्यनाश के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन खराब हो सकता है, ऐसा व्यक्ति पोर्न में ही उलझा रहता है, उसका शरीर आलस से भर जाता है और वो कुछ भी अपने शरीर में उर्जा महसूस नहीं करता .
90 दिन वीर्यरक्षा करने से वो खोई हुयी उर्जा आपके शरीर में वापस लौटने लगेगी, आपके लिए आलस को आसान हो जायेगा और धीरे धीरे आपका शरीर उर्जा से भरने लगेगा और वही उर्जा आपको महसूस भी होगी .
5) आप हमेशा प्रसन्न रहोगे

अत्यधिक हस्तमैथुन करने वाले भले ही ऊपर से खुश नज़र आये लेकिन उनकी ज़िन्दगी में दुःख बढ़ता जाता है, ऐसे लोग अन्दर ही अन्दर कमज़ोर होते जाते है, उन्हें किसी भी काम में ख़ुशी नहीं मिलती, त्यौहार पर नये कपडें पहनने पर भी ऐसे लोग खुश नहीं होते.
ऐसे लोग किसी को बता नहीं पाते कि ये अन्दर से क्या महसूस कर रहे है और अन्दर ही अन्दर रोते रहते है .
अगर आप ऐसे कुछ महसूस कर रहे हो तो 90 दिन वीर्यरक्षा करके देखो. आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ फिर से लौट आएगी . आप छोटी छोटी बातों में खुश रहने लगोगे, आप का शरीर सारी कमजोरियों को दूर कर देगा, आपको अन्दर से कोई भी कमजोरी महसूस नहीं होगी और आप हमेशा खुश रहने लगोगे .
यह भी ज़रूर पढ़ें – वीर्यरक्षा में एक सप्ताह भी बहुत बड़ी चीज़ है | Nowaste Army Challenge Day 7
6) बिना थके एक्सरसाइज कर पाओगे

अगर आप 90 दिन वीर्यरक्षा करोगे तो फिर आपके लिए बिना थके एक्सरसाइज करना आसान हो जायेगा, आप घंटों एक्सरसाइज करके भी थकोगे नहीं और अपने शरीर में एक उर्जा भी आपको महसूस होने लगेगी .
90 दिन के बाद आपका शरीर खुद बा खुद आपसे एक्सरसाइज करने की कहने लगेगा और आप एक्सरसाइज करके अपने अन्दर एक खुशी महसूस करोगे .
7) वीर्य की मात्र में बढ़ोतरी
जो लोग अत्यधिक हस्तमैथुन करते है उनकी वीर्य धीरे धीरे पतला होने लगता है जो कि गाढ़ा होना चाहिए .
लेकिन अगर आप 90 दिन तक वीर्यरक्षा करोगे तो आपके वीर्य में बदलाव आ जायेगा, आपका वीर्य गाढ़ा होने लगेगा बशर्ते कि आप एक्सरसाइज कर रहे हो और डाइट भी ले रहे हो .
8) एकाग्रता बढ़ जाएगी

90 दिन वीर्यरक्षा करने से आपकी किसी भी काम में एकाग्रता बढ़ जाएगी. आप पुरे ध्यान के साथ और पूरी लगन के साथ उस काम को कर पाओगे .
अत्यधिक वीर्यनाश करने वालों का दिमाग सिर्फ एक ही चीज़ में चलता है और वो है, “नई तरह की पोर्न देखना और हस्तमैथुन करना” इन्हीं सब चीजों में उनका दिमाग उलझा रहता है .
प्रकृति का नियम है कि, “आप जिस चीज़ पर ध्यान लगाओगे वही चीज़ आपको मिलने या दिखने लगेगी .
यही चीज़ आपके साथ होगी. यानि कि जब आप पोर्न और हस्तमैथुन की लत को छोड़कर 90 दिन वीर्यरक्षा करोगे तो फिर आपके लिए उस चीज़ को हासिल करना आसान हो जायेगा .
9) आकर्षण मिलने लगेगा

90 दिन वीर्यरक्षा के अन्दर ही आपको विपरीत लिंग की तरफ से आकर्षण मिलना शुरू हो जायेगा, आपके चेहरे की रंगत सुधर चुकी होगी, आपके बालों में चमक फिर से आ जाएगी, आपकी बॉडी लैंग्वेज सुधर जाएगी और आप खुबसूरत दिखने लगोगे .
जो लोग अत्यधिक वीर्यनाश करते है उनके चेहरे की रंगत चली जाती है, उनका खुद पर से आत्मविश्वास खत्म हो जाता है और ऐसे लोग हमेशा शर्म के साथ अपनी ज़िन्दगी को गुजारते है.
अगर आप भी 90 दिन के लिए वीर्यरक्षा करना चाहते हो तो एकमात्र life changing कोर्स ज़रूर करना .
अंत में
90 दिन वीर्यरक्षा करने के फायदे अनगिनत है जो शायद एक बार में बताये ही नहीं जा सकते, अगर आप असल में इन फायदों को समझना और अनुभव करना चाहते हो तो आपको एक बार 90 दिन के लिए वीर्यरक्षा ज़रूर करनी चाहिए .
जो लोग अत्यधिक पोर्न देखते है और अत्यधिक हस्तमैथुन करते है उनके लिए भी वीर्यरक्षा किसी जादु की तरह है जो उनकी पूरी ज़िन्दगी को बदलने का दम रखता है .
तो भाइयों , मैं ये उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पसंद आये तो इस ब्लॉग पोस्ट को शेयर ज़रूर करना और Instagram पर हमें फॉलो ज़रूर कर लेना .
- Indian Premier League 2025 – युवाओं का जूनून या समय की बर्बादी ?
- 2024 में बेहतर इन्सान कैसे बनें | how to become best in 2024
- भारत का युवा क्यों बर्बाद हो रहा है ?
- कितना भी देख लो, दिल ही नहीं भरेगा.
- क्या nightfall से nofap challenge टूट जाता है | does nightfall breaks nofap
Leave a Reply