
nofap challenge, nightfall के कारण टूट जाता है या नहीं. आज की इस पोस्ट में हम यही समझने वाले है.
आज के समय में हर युवा nofap challenge के महत्व को समझ रहा है. उसके मन में nofap से जुड़े कई सारे ऐसे सवाल रहते है जो वो जानना चाहता है.
उन सभी सवालों के जवाब nowastezindagi हर रोज़ अपने पेज पर देता और nightfall से जुड़े हर सवाल का जवाब भी आपको हमारे पेज पर देखने को मिल जायेगा.
जैसा कि हम सभी लोग ये बात जानते है कि, जब भी हम challenge की शुरुआत करते है तो हमें nightfall यानि कि स्वप्नदोष होने लगता है जिसके कारण कई सारे युवा परेशान रहते है. उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि इससे हमारा चैलेंज टूट गया है या नहीं टुटा है ?
nightfall से nofap challenge नहीं टूटता ??
nightfall से आपका nofap challenge टूटेगा या नहीं ये इस बात पर निर्भर करता है कि, nightfall किस कारण हुआ है ?
अगर आपने कुछ भी अश्लील विडियो नहीं देखीं, अगर आपने कोई भी अश्लील विचार अपने मन में नहीं लाये, अगर आप ने अपने लिंग को अपने हाथों से सहला सहला कर उत्तेजित नहीं किया और फिर भी अगर आपको nightfall हो जाये तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है इसलिए इससे आपका nofap challenge नहीं टूटता है .
लेकिन अगर आपने ये गलतियाँ की और फिर अगर रात में आपको nightfall होता है तो इससे ज़रूर आपका चैलेंज टूट जायेगा. क्योंकि इस अश्लीलता के कारण आपको वीर्य शरीर में बन चूका होता है उसे बस एक दिशा की ज़रूरत होती है और जब आप हस्तमैथुन नहीं करते तो फिर nightfall के ज़रिये वही वीर्य बाहर निकल जाता है.
अगर आप nightfall से छुटकारा पाना चाहते है तो ये कोर्स ज़रूर करें.
यह भी ज़रूर पढ़े – मैं खुद को फिट कैसे रखूं ?
nightfall होना सामान्य है !!
आप भले ही nofap challenge करो या ना करो फिर भी आपको nightfall हो सकता है और nightfall होना कोई बीमारी नहीं है. बड़े से बड़े पहलवान को भी nightfall हो सकता है.
आज के समय में ज्यादातर युवा कम उम्र में ही हस्तमैथुन की लत का शिकार हो जाता है और कुछ सालों के लगातार हस्तमैथुन के कारण उसके लिंग की नसें ढीली हो जाती है जिस कारण nightfall होने लगता है.
भले ही आपकी लिंग कि नसें ढीली ना हुयी हो और भले ही आपने अत्यधिक हस्तमैथुन नहीं किया हो फिर भी आपको nightfall हो सकता है इसलिए घबराएँ नहीं और अपने nofap challenge को जारी रहने दें.
हमसे जुड़ें
अगर आप nofap चैलेंज कर रहे है और आपको इससे जुडी किसी भी समस्या का सामना कर रहे है तो आपको इन सभी सवालों के जवाब हमारे life changing course में मिल जाएगा. इसलिए उस कोर्स से जुड़े और हस्तमैथुन और पोर्न की लत से छुटकारा पाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की शुरुआत करें .
- नई स्किल सीखने में अपना ध्यान लगाओ | ब्रह्मचर्य का 42वां दिन
- हस्तमैथुन अब छोड़ ही दे भाई | ब्रह्मचर्य का 41वां दिन
- जवानी को दिशा कैसे दें ? | ब्रह्मचर्य का 40वां दिन
- तीव्र वासना आये तो क्या करना चाहिए | ब्रह्मचर्य का 39वां दिन
- सुबह उठने के बाद आपको क्या याद आता है | ब्रह्मचर्य का 38वां दिन
Thanks
hello rajkumar bhai.
thank you so much for your comment