कितना भी देख लो, दिल ही नहीं भरेगा.

कितना भी
Please Share With Your Friends.....

कितना भी आप चाहे पोर्न देख लो फिर भी आप कभी भी यह नहीं कहोगे कि, “बस अब मेरा दिल भर गया.” हर बार आपको फिर से किसी नई विडियो को सर्च करने कि तलब मन में रहेगी.

आज के समय में कई सारे नौजवान या शायद पूरी युवा पीढ़ी इस ज़हर का शिकार हो चुकी है. ये ज़हर आपको मौत नहीं देता लेकिन ये भी सच है कि ये आपको जीते जी ही मार देता है.

आपके अन्दर से जीने की इच्छा वैसे भी कम होने लगती है क्यूंकि ये आपको दुसरे लोगों से कमतर दिखाता है. जो लोग बहुत ज्यादा पोर्न देखते है उनके मन में ये डर बैठ जाता है कि, उनकी सेक्स लाइफ बाकी लोगों से अच्छी नहीं है, उन्हें अपने लिंग के साइज़ को लेकर भी शंका रहने लगती है कि उनका लिंग बाकी लोगों से छोटा है.

लेकिन फिर भी ये लोग पोर्न को छोड़ नहीं पाते. कितना भी चाहे एक दिन में पोर्न देख ले लेकिन फिर भी इनके मन में और ज्यादा पोर्न देखने कि तलब बाकी ही रहती है. यही तो पोर्न का असल मायाजाल है.

यह भी ज़रूर पढ़े – मैं खुद को फिट कैसे रखूं ?

इसकी वजह क्या है ?

कितना भी

जैसे जैसे इन्सान समय में आगे बढ़ रहा है उतना ही ज्यादा इन्सान अपने जीवन को आसान बनाता जा रहा है, हर चीज़ में अब उसे आराम चाहिए, हर मेहनत करने वाले काम को खत्म किया जा रहा है. तो अगर इन्सान मेहनत भरे काम खत्म ही कर देगा तो फिर उसके पास बचेगा ही क्या करने को ?

फिर वो अगर फालतू की चीज़े करने में अपना समय नहीं लगाएगा तो फिर कहाँ लगाएगा ? आज के बच्चे किताबों से ज्यादा मोबाइल से पढ़ते है जिस कारण थोडा सा भी ध्यान भटकने पर वे सीधे पोर्न वेब पर पहुच जाते है और फिर एक बार उन्होंने उस वेबसाइट को खोल लिया तो फिर भले ही वो कितना भी खुद को रोक ले हस्तमैथुन किये बिना नहीं रह पाते.

कोर्स – अगर आप भी हस्तमैथुन और पोर्न कि लत से परेशान है तो ये कोर्स ज़रूर पढ़ें.

अगर ये बच्चे पहले की तरह मेहनत करते होते, पढने के लिए मेहनत कर रहे होते, किताबें ना खरीब पाने के कारण मजदूरी करके किताबें खरीद रहे होते तो शायद आज ये युवा पीढ़ी की हालत नहीं होती. युवा पीढ़ी ने आसान जीवन को अपने ही लिए मुश्किल बना लिया है.

” कितना भी ” का मतलब क्या है ?

कितना भी देख लो, दिल ही नहीं भरेगा… का एक साधारण सा मतलब है कि, आप जब भी पोर्न देखते हो तो आपके मन में हमेशा यही बात रहती है कि, “बस आखरी बार जी भर के देख लेता हूँ फिर एक भी बार नहीं देखूंगा.” और उस दिन पोर्न देखने में आप अपने कई सारे घंटे खर्च कर देते हो लेकिन फिर अगले दिन से वही तलब उठने लगती है.

पोर्न देखने से हमारे शरीर में एक हार्मोन रिलीज़ होता है जिसे कहते है “dopemine”. ये हमें “फील गुड” करवाता है इसीलिए जब हम पोर्न नहीं देखते तो हम उदास रहने लगते है, हमें किसी और काम में मजा नहीं आता, हमें दोस्तों के साथ घुलना मिलना अच्छा नहीं लगता क्योंकि हमारी फील गुड का जरिया अब पोर्न बन चूका है.

आज के समय में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली इंडस्ट्री पोर्न ही है, जहाँ पर सबसे ज्यादा लोग विजिट करते है इसलिए कोई भी इस इंडस्ट्री की बुरे नहीं करता क्योंकि वहां से सबको अच्छा खासा पैसा कमाने में को मिलता है फिर उससे भले ही युवा पीढ़ी बर्बाद हो किसे फर्क पड़ता है.

धर्म के नजरिये से –

कितना भी

चाहे आप किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हो लेकिन हर धर्म में अश्लीलता से दुरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए है क्योंकि ये व्यक्ति को उसके लक्ष्य, उसके सपनों और उसकी खुशियों से दूर कर देती है और इन्सान केवल कामवासना में बहकर अपने ही हाथों से अपना जीवन बर्बाद कर लेता है.

सलाहुद्दीन अय्यूबी ने कहा था कि, “अगर किसी देश को बर्बाद करना हो तो उसमें अश्लीलता और नग्नता आम कर दो.” आज यही तो हमारे देश में हो रहा है, हमारी संस्कृति कहीं खत्म होती जा रही है, एक नाबालिग बच्चे के मोबाइल में भी आपको पोर्न विडियो देखने को मिल जायेगी और यही हमारे समाज का पतन कर रही है.

जितना भी ये लोग इस लत का शिकार होते जायेंगे उतना ही उन्हें ये चीज़ सामान्य लगने लगेगी लेकिन किसी 2 इन्सान को सम्भोग करते हुए देखने कैसे सामान्य हो सकता है. हम उस समाज में पैदा हुए है जहाँ कुत्ते भी आपस में सम्भोग कर रहे हो तो हम वहाँ से अपनी नज़रे हटा लेते है और फिर हम ही अपना कीमती समय 2 इंसानों को सम्भोग करते हुए देखने में खर्च कर रहे है.

अंत में …

अंत में बस इतना ही कहना चाहता हूँ कि, “आपका जीवन पोर्न की लत का मोहताज नहीं है, आपको पोर्न देखकर खुद को कमतर समझने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि पोर्न इस दुनिया का एक सफ़ेद झूठ है, जो आपको खोखली और क्षणिक भर का सुख देता है और फिर वही मजा आपके लिए आगे चलकर सज़ा बन सकता है.

इसलिए पोर्न से दूर रहें और अपने शरीर को बेहतर बनाएं और शरीर को बेहतर कैसे बनाना है ये सबकुछ आपको हमारे कोर्स में सिखने को मिल जाएगा.

अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो अपने सभी दोस्तों से साथ शेयर ज़रूर करें .


Please Share With Your Friends.....

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*